• सैफ अली खान हमला: 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया आरोपी शहजाद

    अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर रविवार को पुलिस बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर रविवार को पुलिस बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी।

    पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।

    इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।

    मामले में सरकारी वकील ने दलील दी , आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था। इसकी जांच की जानी चाहिए। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वो कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके।

    बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

    आपको बता दें कि 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल गए थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें